अल्मोड़ा, मर चुकी है सरकार की संवेदनाएं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ सरकारें जब किसी जगह की अनदेखी करती हैं तो वहां सड़कें टूटी नहीं टूटी उम्मीदें नज़र आती हैं। पहाड़ों में विकास सिर्फ भाषणों में अटक जाए तो वहां के पत्थर भी गवाही देने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर जहां क्वारब और कैंची के रास्ते अब सिर्फ रास्ते नहीं रहे वे अब आंदोलन की वजह बन चुके हैं। गुरुवार को अल्मोड़ा का कलेक्ट्रेट परिसर गुस्से और नारों से भर गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जत्था जुलूस की शक्ल में वहां पहुंचा। मुद्दा साफ था क्वारब के पास मलबे और बोल्डर से बनी मौत की सड़क और कैंची धाम के रास्ते पर रोज लगने वाला घंटों लंबा जाम।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली,11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विकासखंड स्तरीय योगाभ्यास का आयोजन।

जाम में फंसी एंबुलेंस, दम तोड़ते मरीज, और पर्यटन से खाली होते पहाड़ी होटल इन सबने कांग्रेस को मजबूर कर दिया कि वो सरकार की नींद तोड़े। और जब नेता सड़कों पर उतरते हैं तो बैरिकेडिंग सिर्फ औपचारिकता रह जाती है।जैसे ही कांग्रेस का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जवाब में नारे लगे बैरिकेडिंग टूटी और फिर वही हुआ जो आमतौर पर ऐसे मौकों पर होता है धक्का मुक्की, गहमागहमी और अंत में नेता अंदर सारे बड़े नेता धरने पर बैठ गए करन माहरा, हरीश रावत, यशपाल आर्य, कुंजवाल, मनोज तिवारी। और फिर शुरू हुई नारेबाज़ी एक के बाद एक सरकार पर निशाना।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा के युवक को बदमाशों ने चोरगलिया के जंगल में लूटा अधमरा कर फैंका झाड़ी में।

इस दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहा कि सरकार की संवेदना मर चुकी है। हम चेताते रहे चिल्लाते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब हम सरकार की कमर पर चोट करेंगे। क्वारब की हालत से पहाड़ी जिलों की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने धामी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये सरकार अब सिर्फ माफियाओं की ढाल बन गई है। विकास खत्म हो गया है। और हम तब तक लड़ेंगे जब तक इस भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं कर देते। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चिंता जताते हुए कहा कि कैंची धाम में घंटों जाम लगता है।

यह भी पढ़ें 👉 एशिया के 2 देशों में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना, भारत के भी 3 राज्य अलर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय का अपडेट।

मरीज रास्ते में दम तोड़ रहे हैं। पर्यटक पहाड़ आना छोड़ रहे हैं सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की अनदेखी की है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।धरने के अंत में कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्वारब और कैंची मार्ग की समस्या का तत्काल समाधान मागा गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अश्लील वीडियो बनाकर 3 लाख रुपए रंगदारी वसूलने वाली 3 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफतार।

ज्ञापन लिया गया धरना खत्म हुआ लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया कि आंदोलन अब रुकेगा नहीं। जब रास्ता खुद रुकावट बन जाए जब सरकार की आंखों पर पर्दा पड़ जाए तब जनता आवाज़ बनती है और नेता उसका चेहरा। अल्मोड़ा में यही हुआ और अब सवाल सड़कों पर है जवाब सरकार को देना होगा। क्योंकि पहाड़ों में चुप्पी देर तक नहीं टिकती वहां आवाजें देर-सबेर गूंजती ज़रूर हैं।

धरना प्रदर्शन व तिखी नोक झौक में रहे शामिल 

हरीश रावत, गोविंद सिंह कुंजवाल, करन माहरा, प्रदीप टम्टा, ललित फर्स्वाण, मनोज तिवारी, मदन बिष्ट, सुमित्तर भुल्लर, हरीश ऐठानी, प्रकाश चंद्र जोशी, भगवत डसीला, राजेंद्र टंगड़िया, भूपेंद्र सिंह भोज, अमरजीत सिंह भाकुनी, कुलदीप कुमार, राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट, गीता मेहरा, रमेश भाकुनी, जीवन बिष्ट, अरविंद रौतेला, भैरव गोस्वामी, सुशील साह, दीपक पांडे, पूरन सिंह सुपयाल, भुवन दोसाद, परितोष जोशी, हिमांशु मेहता, मोहन देवली, पवन मेहरा, नितिन रावत, अमित बिष्ट,।

मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

घेराव प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ,विधायक मदन बिष्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, ललित फर्स्वाण ,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद जोशी, परितोष जोशी, आनंद सिंह रावत, सुमित्तर भुल्लर, राजेंद्र बाराकोटी, प्रशांत भैसोड़ा, निर्मल रावत, विपुल कार्की, महेश चंद्र, राधा बिष्ट,जया जोशी, गीत मेहरा,पूरन रोतेला,अमित बिष्ट, जगदीश पांडे,देवेंद्र धौनी, आनंद सिंह बिष्ट, प्रीति बिष्ट, लता तिवारी और दीप साह भैरव गोस्वामी, सुशील साह,दीप डागी, दीवान सतवाल, केवल सती,जमन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह चौहान,पवन मेहरा, चंदन बोरा आदि स्थानों से आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *