नैनीताल/ जिले के हल्द्वानी
बस अड्डे पर बनबसा की बस का इंतजार कर रहे अल्मोड़ा के युवक को दो शातिरों ने लूट लिया चोरगलिया के जंगल में लुटेरों ने झूठ बोलकर उसे बस से उतार लिया उसे लूटा और बुरी तरह पीटने के बाद सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्क्रीनिंग बढ़ाने के दिए निर्देश।
चायखान अल्मोड़ा निवासी सुरेश शाही बीती 13 मई को घर से बनबसा जाने के लिए निकला था। अल्मोड़ा से रात लगभग पौने 12 बजे सुरेश हल्द्वानी बस अड्डा पहुंचा। यहां वह बनबसा की बस का इंतजार कर रहा था इसी बीच दो शातिर उसके पास पहुंचे। उससे पूछा कि वह कहां जा रहा है। शातिरों को पता लगा कि वह बनबसा जा रहा है तो उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह नेपाल के रहने वाले हैं और वे भी बनबसा जा रहे हैं। उसे बरगलाया और कहा कि क्यों न वह उनके साथ चले।
दोनों ने सुरेश को एक बस बैठा लिया।
चोरगलिया के जंगल में बस पहुंचते ही शातिरों ने सुरेश से यह कहते हुए बस रुकवा ली कि वह गलत बस में बैठ गए हैं। जिसके बाद सुरेश भी शातिरों के साथ बस से उतर गया। बस के रवाना होते ही शातिरों ने सुरेश पर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया। उससे 10 हजार रूपए और बैग लूट लिया जिसमें उसके कपड़े थे। पिटाई से युवक बेसुध हुआ तो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए सुरेश के भाई अनिल ने बताया कि घटना के बाद वह किसी तरह लिफ्ट लेकर हल्द्वानी पहुंचा। यहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और वापस अल्मोड़ा लौट गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जहां से युवक आरोपियों के साथ गया था वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।