चौखुटिया, 108 में जुड़वा बच्चों का सकुशल प्रसव,स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, सीएचसी से रेफर प्रसव पीड़िता ने 30 किमी आगे जुड़वा बच्चों को दिया जन्म।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया, 108 में जुड़वा बच्चों का सकुशल प्रसव,स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, सीएचसी से रेफर प्रसव पीड़िता ने 30 किमी आगे जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, चालक व फार्मेसिस्ट के सूझबूझ की सराहना।

चौखुटिया/ सीएचसी से रेफर प्रसव पीड़िता का लगभग 30 किलोमीटर आगे पहुचने के बाद 108 में द्बाराहाट के पास कफड़ा में सकुशल प्रसव हो गया। प्रसव पीड़िता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। बच्चे व महिला स्वस्थ हैं। जिन्हें बाद में नागरिक चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया।महिला व परिजनों ने 108 के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉 नियम शक्त होने के बावजूद चमोली जिले के गौचर सहित अन्य दुकानों पर जमकर हो रही है ओवरराइटिंग।

एक बार फिर सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई। रैफर करने के लगभग 1 घंटे बाद 30 किलोमीटर यात्रा के बाद 108 में प्रसव पीड़िता ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। मंगलवार को चमोली जनपद के माईथान से नंदन सिंह अपनी प्रसव पीड़िता पत्नी सावित्री देवी (24 वर्ष) को लेकर दोपहर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा। महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराने की कोशिश की लेकिन प्रसव नहीं कर पाए। तथा सीएचसी में प्रसव की पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने का हवाला देते हुए रानीखेत को रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुले श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नमः ॐ शिवाय के नारों से गूजा मंदिर परिसर।

दर्द से कराह रही प्रसव पीड़िता को 5 बजे 108 से रानीखेत को भेज दिया गया। दर्द के असहनीय होने पर 108 वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह ने कफडा के पास वाहन को किनारे पर खडा किया।तथा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस में कार्यरत फार्मेसिस्ट कांपा के सहयोग से सकुशल प्रसव करा दिया। प्रसव पीड़िता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। जिन्हें बाद में नागरिक चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया। बच्चे व महिला दोनों स्वस्थ हैं।महिला के पति नंदन सिंह ने बताया कि गढ़वाल से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में चौखुटिया पहुंचते हैं। लेकिन यहां पर भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉 ऑपरेशन सिंदूर के बाद अल्मोड़ा में बीजेपी के दो मंत्रियों के बीच अपनी-अपनी सियासी ताकत दिखाने की मची होड़।

उन्होंने 108 चालक व फार्मासिस्ट का धन्यवाद करते हुए बताया कि बड़ी हिम्मत के साथ उन्होंने प्रसव कराया। जबकि स्वास्थ्य केंद्र के महिला चिकित्सकों ने प्रसव की जटिलता बताते हुए संसाधन नहीं होने का हवाला देकर रेफर कर दिया गया।

इन्सैट
गढ़वाल से प्रसव पीड़िता महिला पहुंची थी।अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें दो बच्चे होने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व डीएफओ किशन चंद पर विजिलेंस व सीबीआई के बाद अब कसा इडी का शिकंजा मनी लांड्रिंग के आरोप।

तथा महिला के प्लेट काफी गिर गए थे। शरीर में पानी की कमी थी। परिजनों खाशकर पति ने सहयोग नहीं किया।तथा बहार ले जाने की जिद की।महिला चिकित्सक ने सकुशल प्रसव करवाने के भरोसे पर भी पति नहीं माना।

डाँ अमजद खान प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी चौखुटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *