चमोली/ शराब के तय शुल्क से अधिक मूल्य व अन्य गड़बड़ियों दूर करने को लेकर चाहे शासन व प्रशासन स्तर पर नियम शक्त हो मगर अभी भी शराब कारोबारी पूरी मनमानी कर रहे हैं।यह हाल गौचर सहित जनपद के स्थानों का है।
ज्यादातर ठेकों पर रैट लिस्ट नहीं लगायें जाने से शराब की दुकान पर 20 रु से 40 रु तक की ओवर रेटिंग की सूचना है।इस संबंध में उपभोक्ता का कहना है।कि आबकारी विभाग को सूचना करने के बावजूद अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की गुणवत्ता भी सही नहीं है। उपभोक्ताओं का कहना है।कि शराब की दुकान पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक का फोन नंबर भी मौजूद होना चाहिए। ताकि शिकायत दर्ज की जा सके।