चमोली/ चार धाम यात्रा का सुचारू और सुरक्षित संचालन किया जा रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर पांडुकेश्वर में स्थापित मेडिकल रिलीफ प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एमआरपी की व्यवस्थाओं और संसाधनों की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग के साथ ही यात्रा पड़ावों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
ताकि तीर्थयात्रियों की किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़ें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।