
न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर
्उधमसिंहनगर/पुलिस ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रूपए वसूलने के मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया।
19 मई को एक व्यक्ति ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 अप्रैल को चैती मेले में उसे पुराने परिचित महिला द्वारा अपने घर बुलाया गया। जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला ने तीन लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली। उसके बाद भी वह महिला 20 लाख रुपयों की मांग करने लगी और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की।
जिसमें घटना में संलिप्त नामजद सहित प्रकाश में आई तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ढाई लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया। थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।



