उत्तराखंड में यहां आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों की छतों में आई दरारें घरेलू उपकरण भी हुए जलकर राख।

न्यूज 13 प्रतिनिधि चम्पावत

खटीमा/ सीमांत क्षेत्र खटीमा तहसील के अंतर्गत आने वाले कुटरी ग्राम पंचायत में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बीच दो ग्रामीणों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अश्लील वीडियो बनाकर 3 लाख रुपए रंगदारी वसूलने वाली 3 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफतार।

और एक मकान की छत में दरारें आ गईं। ग्रामीण दीवान सिंह मेहता ने बताया कि शाम को लगभग 4:00 बजे अचानक तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 26 मई तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ तूफान की सम्भावना पश्चिम विक्षोभ सक्रिय।

सुबह जब उन्होंने घर की जांच की तो पाया कि छत में गहरी दरारें आ गई हैं और सेट-टॉप बॉक्स व पंखा जल चुका है। दीवान सिंह के पुत्र युवराज मेहता ने भी बताया कि उनके अलावा आसपास के कई घरों में भी इस आकाशीय बिजली गिरने के कारण नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि नाले उफनाए दो घंटे तक ठप पड़ा जनजीवन।

इसी दौरान ललित सिंह बेलाल के घर में भी बिजली गिरने से टीवी से धुआं निकलने लगा और पंखे की वायरिंग पूरी तरह जल गई। ललित सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उनके परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे जिससे सभी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन करके उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *