खटीमा/ सीमांत क्षेत्र खटीमा तहसील के अंतर्गत आने वाले कुटरी ग्राम पंचायत में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बीच दो ग्रामीणों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए
और एक मकान की छत में दरारें आ गईं। ग्रामीण दीवान सिंह मेहता ने बताया कि शाम को लगभग 4:00 बजे अचानक तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।
सुबह जब उन्होंने घर की जांच की तो पाया कि छत में गहरी दरारें आ गई हैं और सेट-टॉप बॉक्स व पंखा जल चुका है। दीवान सिंह के पुत्र युवराज मेहता ने भी बताया कि उनके अलावा आसपास के कई घरों में भी इस आकाशीय बिजली गिरने के कारण नुकसान हुआ है।
इसी दौरान ललित सिंह बेलाल के घर में भी बिजली गिरने से टीवी से धुआं निकलने लगा और पंखे की वायरिंग पूरी तरह जल गई। ललित सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उनके परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे जिससे सभी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन करके उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।