नैनीताल/ सरोवर नगरी नैनीताल में बुधवार शाम मौसम ने अचानक रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन लगभग दो घंटे तक पूरी तरह से थम गया। बारिश के चलते नाले उफन पड़े और समूचे नगर का कूड़ा नैनी झील में समा गया। वहीं पर्यटकों को बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
शाम चार बजे के लगभग शुरू हुई तेज बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग जहां थे वहीं रुकने को मजबूर हो गए। नगर में कई जगहों पर जलभराव हो गया जिससे आवागमन भी प्रभावित रहा। झील में नौकायन बंद करना पड़ा और मालरोड सहित प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। तेज बारिश के बीच बीएसएनएल की मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप हो गई जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
बिजली आपूर्ति भी लगभग डेढ़ घंटे बाधित रही। अंधेरा छाने के कारण वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट इस बार सटीक साबित हुआ। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
लगभग 25 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे नैनी झील के जलस्तर में भी सुधार देखने को मिला है। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं नगर के जल निकासी तंत्र की पोल भी खुल गई। झील में कूड़े का समाना पर्यावरणीय चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय प्रशासन को अब सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत महसूस हो रही है।