चमोली/ आज दिनांक 22 मई 2025 को विकासखंड नारायणबगड़ में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में विकासखंड स्तरीय योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ‘मानव श्रृंखला’ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को योग के प्रति एकजुट करने का प्रयास किया गया।