रानीखेत/ पर्यटन नगरी के स्प्रिंग फील्ड इलाके में तेंदुए के आतंक से भयभीत लोगों ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्प्रिंग फील्ड रानीखेत में आजकल दिन-दहाड़े तेंदुए दिखाई दे रहे है तेंदुए आये दिन पालतु पशुओं को अपना निवाला बना रहे हैं। जिसके चलते भय का माहौल बना हुआ है और लोगों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है।