रूद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। केदारनाथ धाम में 24 घंटे के लिए बंद का एलान किया गया है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को असुविधाएं हो सकती हैं।
भूमि अधिग्रहण और नोटिस को लेकर केदारनाथ धाम में व्यापार संघ का 24 घंटे बंद का एलान है। केदारनाथ में दुकानें, ढाबे सभी बंद हैं। अपनी मांगों को लेकर केदारनाथ में व्यापारियों तीर्थपुरोहित के साथ हक-हकूकधारियों ने यहां जुलूस निकाला।