न्यूज़ 13 ब्यूरो/ राजधानी लखनऊ के मवैया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है यहां रेलवे कॉलोनी में बने एक घर की छत गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा चुका है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
यह दर्दनाक घटना आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बने रेलवे कॉलोनी की है प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में सतीश चंद्र, सरोजनी देवी, हर्षित, हर्षिता और अंश की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना में कितने लोग जख्मी हुए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही अफसरों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है