मौसम विभाग ने उतराखंड के लिए 19 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 19 सितम्बर तक भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग बाधित हो सकता है साथ ही निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट से कर्णप्रयाग होते हुए पंजाब ले जा रहे 10 लाख के अवैध लीसे के साथ दो शातिर तस्करों को गैरसैंण पुलिस ने किया गिरफतार।

 मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, उतराखंड में यहां अनियंत्रित होकर वाहन समाया नदी में, 03 लोगों की मौके पर ही हुई मौत, राहत बचाव कार्य जारी।

 उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं मंडलों में कहीं-कहीं तेज बौछार की संभावना जारी की है वही मौसम विभाग ने चमोली जिले में भी कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के कपकोट निवासी युवक को एसओजी टीम व मुखानी पुलिस ने गुलदार की 02 खालो के साथ किया गिरफतार।

मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से लेकर 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने रुद्रपुर में 33.5 डीडीहाट में 27 लक्सर में 23 जौलजीबी में 15.5 तथा टनकपुर में मिली मीटर बरसात पिछले कुछ समय में रिकॉर्ड की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *