द्वाराहाट, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की प्रधानाचार्या की संदिग्ध परिस्थितियों मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

द्वाराहाट/ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट की प्रधानाचार्या रचना सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे अपने आवास पर अचेतावस्था में मिली। मौके पर बुलाए गए चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काशीपुर निवासी 59 वर्षीय प्रधानाचार्या रचना सिंह मेडिकल अवकाश के बाद 22 मई को द्वाराहाट लौंटी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओ की बस पर पल्टा ट्रक 11 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 10 लोग घायल।

अस्वस्थ प्रधानाचार्या को हर रोज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उनके आवास से उन्हें लेने आते थे। शनिवार को भी कर्मी उनके आवास पर पहुंचे तो वह बिस्तर पर अचेतावस्था में मिली। सूचना पर कॉलेज प्रबंधन ने सीएचसी के चिकित्सक को मौके पर बुलाया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सिपाही ने हड़प डालें दरोगा के 12 लाख रुपए।

रचना सिंह ने वर्ष 2018 में द्वाराहाट पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनाती ली थी और इसी वर्ष नवंबर में उनकी सेवानिवृत्ति थी। थाना प्रभारी धरम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, एंटी नारकोटिक्स टीम ने 4 भालू की पित की थैली के साथ 02 वन्य जीव तस्करो को चमोली, एंटी नारकोटिक्स टीम ने 4 भालू की पित की थैली के साथ 02 वन्य जीव तस्करो को किया गिरफतार। गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पति नंद लाल सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं। उनकी बेटी और दामाद दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सक हैं। बेटा बीटेक कर रहा है। प्रधानाचार्या की मौत से कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *