उत्तराखंड में यहां सिपाही ने हड़प डालें दरोगा के 12 लाख रुपए।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

रूद्रपुर/ यूं तो इन दिनों ऑनलाईन ठगी किये जाने के मामले जमकर सामने आ रहे हैं। परन्तु एक मामला अब ऐसा सामने आया है जिसमें एक दारोगा द्वारा सिपाही पर खड़िया के काम में पार्टनर बनाने के नाम पर 12 लाख रूपये हड़प लेने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉 गुप्ता बन्धुओं को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाई थी वाई श्रेणी की सुरक्षा एंट्री बंद होती तो साहनी होते जिंदा।

हांलाकि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जाता है कि सेवानिवृत होने से पूर्व भविष्य के लिए रोजगार की तलाश में एक दारोगा की कोतवाली में तैनात सिपाही से बातचीत हुई। जिसने खड़िया के काम में उसे पार्टनर बनाने की बात कहकर उससे 12 लाख रूपये ले लिए। परंतु उसे बाद में न तो पार्टनर बनाया और न ही लिए हुए रूपये वापस ही किये। बार बार तकादा करने पर सिपाही ने दारोगा को 7 में से 5 लाख रूपये के दो चैक दे दिए जो बैंक से बिना भुगतान के वापस आ गये।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पेड़ पर चढ़ी महिला की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।

जिस पर दारोगा ने आरोपी सिपाही के विरूद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित का कहना है कि अब सिपाही न्यायालय से जारी वारंट नहीं ले रहा है और अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। पीड़ित दारोगा ने एसएसपी से मामले की शिकायत करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *