नई दिल्ली/ राजधानी के शाहदरा क्षेत्र में रिहाईशी बिल्डिंग के अंदर आग लग जाने से चारों ओर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए 13 लोगों की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।
रविवार की तड़के लगभग 3:00 बजे राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में स्थित रिहाईशी बिल्डिंग में आग ने तांडव मचा दिया। जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त बिल्डिंग में आग लगी उस वक्त लगभग सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी बीच जब आसमान में उठ रही आग के लपटों एवं धुएं से उनका दम घुटने लगा तो वह नींद से जागकर तुरंत मकान से बाहर पहुंचे जहां से देखा कि बिल्डिंग में आग लगी हुई है।
तुरंत फायर विभाग को बताया कराया गया। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र अटवाल में बताया है आग लगने के बाद मकानों के भीतर फंसे लोग गर्मी व धुएं के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे। फायर फाइटर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। इस बीच 13 लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई। अंदर से निकाले गए सभी लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी रिहाईशी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो पाए।