यहां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओ की बस पर पल्टा ट्रक 11 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 10 लोग घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

शाहजहांपुर/ जिले में शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां पर एक बस के ऊपर ट्रक पलट जाने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 तात्कालिक मौसम का पूर्वानुमान जारी उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों की टीम पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ढाबे पर लोगों के खाना खाने के लिए बस रुकी हुई थी। इसी बीच अनियंत्रित ट्रक बस के ऊपर पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉 गुप्ता बन्धुओं को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाई थी वाई श्रेणी की सुरक्षा एंट्री बंद होती तो साहनी होते जिंदा।

हादसे के बाद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में लगभग 11 बजे सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र के तहत गोला की तरफ जो रोड जा रहा है वहां पर ढाबे के समीप एक बस खड़ी हुई थी। बस में सवार यात्री पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना मिली तो जिलाधिकारी के साथ ही सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पेड़ पर चढ़ी महिला की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।

अभी तक जो भी घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों के इलाज के लिए सीएमओ के साथ ही अन्य अधिकारी काम कर रहे हैं। ये सभी लोग सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के बड़ाजेठा गांव के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *