हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ देशभर के लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। आज भी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 38/39 डिग्री तापमान के बीच शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाम ही जाम है। शहर के अंदर भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां वन तस्करो व वनविभाग के बीच हुई मुठभेड़, एक वन तस्कर को लगी गोली 3 गिरफ्तार

भीषण गर्मी के कारण लोगों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार पहुंची भीड़ के कारण वाहनों से शहर की अधिकांश पार्किंगें भी फुल रही। पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए धूप में पसीना बहाना पड़ रहा है। इन दिनों चारधाम यात्रा के कारण रोजाना हजारों यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ रही है। शहर के अधिकांश होटल-धर्मशालाएं फुल चल रहे हैं। सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ आदि से वाहनों निजी वाहनों से लोग पहुंचने शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 यहां रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग फायर कर्मियों ने बचाई 13 लोगों की जान।

दिन चढ़ने के साथ ही हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। दबाव बढ़ने के कारण हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर बार-बार जाम लग रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस के कारण जाम में फंसने से वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के अंदर रेलवे रोड, पोस्ट ऑफिस के आसपास भी जाम की समस्या बन रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर वाल्मीकि चौक तक ज्यादा समस्या बन रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि यात्रा सीजन के चलते भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओ की बस पर पल्टा ट्रक 11 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 10 लोग घायल।

यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। कुछ इसी तरह का हाल ऋषिकेश में भी है। शहर में भारी जाम के कारण नेपाली फार्म से भानियावाला भेजे गए वाहनों को बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजा जा रहा है। हरिद्वार से ऋषिकेश का सफर करने में कई घंटे लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *