पिथौरागढ़/ दोपहर के वक्त बीते दिवस पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के ढूनामानी गांव स्थित महेंद्र सिंह के मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के वक्त परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम करने के लिए गए थे।
तापमान अधिक होने के कारण भूतल में लगी आग तेजी से फैलते हुए पूरे मकान में लग गई। सूचना पर परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने फौरन कार्रवाई करते हुए घंटों की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से घर के अंदर रखी जमा पूंजी के साथ ही सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें 👉 यहां रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग फायर कर्मियों ने बचाई 13 लोगों की जान।
सिंह खेती व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते हैं। परिवार ने फिलहाल गांव में ही दूसरे के घर में शरण ली हुई है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।