मासी सोमनाथ मेला पूरे शबाब पर,लोकगायक रमेश गोस्वामी के गानों पर थिरके मेलार्थी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ मासी में लगने वाला सात दिवसीय ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक सोमनाथ मेला पूरे शबाब पर है। प्रातः काल मेलार्थी खरीदारी करने के साथ दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। बुधवार को विभिन्न स्थानीय सहित लोककलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मेलार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की।
प्रातः काल से दूरदराज व स्थानीय ग्रामीणों का मेला स्थल की ओर आना शुरू हो जा रहा है। प्रातः भूमिया व सोमनाथेश्वर मंदिर में दर्शन के साथ पूजा पाठ,खरीदारी करने के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड का दर्जी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी पुलिस ने किया गिरफतार।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशासक ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट,प्रदीप त्रिपाठी ने किया। मेला समिति द्बारा विभिन्न कलाकारों, अतिथियों को साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया।बुधवार को लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने भगवती वंदना हो भगवती त्यर नामक जतारा लगूला, गोपुली चारखाना बंगल लागिरौ गोपुली नौ बीसी नौ ओडा,कभै ना कभै आलौ उदिन कभै ना कभै मिलली मेरी सुवा,कमला की बोई पकैं दे रोटी, मेरी होटल की नौकरी मेरी तनखा छू वाँ कम, ओ रमा रम देखीजैं रम ओ रमा चढी जैछै तु झम,स्थानीय कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना, कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी ,लोकगीत लोक नृत्य का सुंदर मंचन किया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, भीषण अग्निकांड में दो मंजिला मकान जलकर खाक मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल।

लोकनृतिका रंजना रावत द्वारा रीमिक्स सॉन्ग पर शानदार नृत्य किया। इसके अलावा दीपक कोहली, बैष्णवी म्यूजिक टीम, अनेक स्थानीय कलाकारों के समूह व एकल गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
मनोरंजन का उठा रहे आनंद
चौखुटिया, रामगंगा नदी तट के किनारे मेला स्थल में पहली बार ऊंट की सवारी व रामगंगा में नौकायन से मेले की रोचकता काफी बड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉 बीज घोटाला>>> 20 करोड़ की फाइल गायब चोर आईएएस रामविलास यादव आया एक बार फिर से लपेटें में।

मेलार्थी नौकायन, ऊंट की सवारी सहित झूले, चरखी, ट्रेन, मिकी माउस, उछल कूद आदि मनोरंजन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
रहे मौजूद
मंच संचालन मेला समिति सदस्य सुभाष बिष्ट,गिरधर बिष्ट ने किया।अतिथियों में गेवाड विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, पूर्व प्रमुख मीना काण्डपाल, विधायक प्रतिनिधि हीरा बिष्ट,

यह भी पढ़ें 👉 शर्मनाक, पिथौरागढ़ जिले में मासूमों के साथ दुष्कर्म का प्रयास।

प्रदीप त्रिपाठी, प्रकाश रावत,बुध्दि सिंह बिष्ट व समिति अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कान्ता रावत,दीपा मासीवाल,शंकर बिष्ट,धीरज रावत, संतोष मासीवाल, चंदन बिष्ट, गिरीश आर्या, चंद्र प्रकाश फुलोरिया, नंदकिशोर, विजय गोरखा,विपिन शर्मा,हेमन्त गौड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *