उत्तराखंड में यहां भ्रष्ट रिश्र्वत खोर चौकी इंचार्ज को एक लाख की घूस लेते विजिलेंस ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राजधानी दून में खाकी ने ही खाकी की रिश्वतखोरी पर बड़ी चोट की है विजिलेंस देहरादून सेक्टर की टीम ने थाना पटेलनगर की आइएसबीटी चौकी के इंचार्ज देवेश खुगशाल को 01 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अब इंस्पेक्टर खुगशाल ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए 05 लाख रुपए की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड का दर्जी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी पुलिस ने किया गिरफतार।

विजिलेंस निदेशक डॉ वी मुरुगेसन के मुताबिक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि बंजारावाला निवासी जावेद ने भूमि विवाद में उसके दोस्त और अन्य 03 के विरुद्ध शिकायत दी थी। इसकी जांच आइएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 बीज घोटाला>>> 20 करोड़ की फाइल गायब चोर आईएएस रामविलास यादव आया एक बार फिर से लपेटें में।
आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मुकदमे और गैंगस्टर लगाने का भय दिखाया। उनके दोस्तों ने नाम हटाने की एवज में 05 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। विजिलेंस ने गोपनीय जांच में शिकायत को सही पाया और ट्रैप टीम गठित की। इसी क्रम में बुधवार को चौकी इंचार्ज को 01 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल जिले में लैंड फ्रॉड करने के लिए सौ साल पहले मरे ब्यक्ति को कर दिया गया जिंदा पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान का अनोखा कारनामा।

विजिलेंस टीम ने एसआई
के कार्यालय और आवास पर भी जांच की। निदेशक विजिलेंस ने इस कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना विजिलेंस के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *