उत्तराखंड का दर्जी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनातनी के बीच देश के गद्दार भी पकड़े जा रहे हैं। पंजाब बठिंडा में दुश्मन देश के लिए काम कर रहा दूश्मन पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि गद्दार दर्जी बठिंडा में सैन्य छावनी में टेलर का काम रहा था और वहां से सेना से जुड़ी जानकारी दुश्मनों तक पहुंचा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, भीषण अग्निकांड में दो मंजिला मकान जलकर खाक मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल।

आरोपी को कैंट पुलिस ने सैन्य छावनी जासूसी करने और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आप्रेटिव के नंबरों भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई आरोपी पिछले कुछ वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी के अंदर टेलर का काम करता था।

यह भी पढ़ें ऐबीज घोटाला>>> 20 करोड़ की फाइल गायब चोर आईएएस रामविलास यादव आया एक बार फिर से लपेटें में।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद करके फोरेसिंक जांच के लिए दिए हैं। उसके मोबाइल फोन से संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपित खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने एक सेना के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी रकीब से एसएसपी सहित अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे ताकि पता लगाया जा सके कि उक्त आरोप पाकिस्तान की किस एजेंसी के संपर्क में कैसे आया। वह कितने समय से उनके संपर्क में था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बना भ्रष्टाचार का अड्डा इस जिले में मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला 50 ग्राम विकास अधिकारी व मेट किए गए निष्कासित।

और अब तक वह कौन-कौन जानकारी उन्हें भेज चुका है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़े होने के चलते पुल और सेना के अधिकारी किसी भी तरह ज्यादातर जानकारी देने से बच रहे हैं। हालांकि मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी अमनीत कौंर ने बताया कि सेना ने एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हवाले किया है। जिसपर सैन्य छावनी की जासूसी करने का शक है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपी जासूस है या फिर हनी ट्रैप का मामला तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *