अल्मोड़ा, भीषण अग्निकांड में दो मंजिला मकान जलकर खाक मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ लमगड़ा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। फायर यूनिट, स्थानीय लोगों व थाना लमगड़ा के कर्मचारियों के त्वरित प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 बीज घोटाला>>> 20 करोड़ की फाइल गायब चोर आईएएस रामविलास यादव आया एक बार फिर से लपेटें में।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस फायर स्टेशन अल्मोड़ा सूचना प्राप्त हुई कि लमगड़ा क्षेत्र में एक मकान में आग लगी हुई है।

अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल जिले में लैंड फ्रॉड करने के लिए सौ साल पहले मरे ब्यक्ति को कर दिया गया जिंदा पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान का अनोखा कारनामा।

आग थाना लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम डोल आश्रम के सामने आनदी देवी पत्नी स्वर्गीय राम सिंह, नीमा देवी पत्नी स्वर्गीय तारेंद्र सिंह, हर्षित सिंह पुत्र स्वर्गीय तारेंद्र सिंह के दो मंजिला एक मकान में लगी हुई थी जो मुख्य मार्ग से काफी दूर था,

जहां तक फायर सर्विस वाहन का पहुंचना संभव नहीं था। जिसे फायर यूनिट, स्थानीय लोगों व थाना लमगड़ा के कर्मचारियों द्वारा बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाया गया। इस दौरान कोई जनहानि नही है, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बना भ्रष्टाचार का अड्डा इस जिले में मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला 50 ग्राम विकास अधिकारी व मेट किए गए निष्कासित।

फायर सर्विस अल्मोड़ा टीम में लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, फायर चालक हरि सिंह, अजय कुमार, फायर कर्मी लीला, नीरू, चांदनी शामिल रहे इधर आग लगने की सूचना मिलते ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल डोल आश्रम के महाराज कल्याण दास विशेश्वर नन्द चन्दन बोरा आश्रम के राजा बाबा जगदीश आनंद महाराज ‌रमेश बिष्ट सुंदर फर्त्याल ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई इधर क्षेत्र के पटवारी आदि भी मौके पर पहुंचकर आज के कर्म की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *