देहरादून/ येलो अलर्ट को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट है। जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सावधानियां बरतने के दिए गए निर्देश। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर में यलो अलर्ट जारी होने की सूचना दी है।
आज, 07 अक्टूबर, 2025 की सुबह 9:00 बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही बर्फवारी (3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की सम्भावना है तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोकेदार हवाएं चलने (40-50 कि०मी०/घण्टा) या वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। आमजन किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, बागेश्वर/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 05963-220196, 220197, टॉल फ्री नं० 1077 तथा उक्त मोबाईल नम्बर 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर तत्काल सूचित करें।