गौचर मेले को भव्य स्वरूप देने को लोगों से लिए सुझाव। स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने के लिए सुझाव।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ आगामी 14 नवम्बर से आयोजित होने वाले 73 वे औधोगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला 2025 की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम चमोली डा संदीप तिवारी ने मेले को भव्य रूप देने की बात कही। बैठक में जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मेले को भव्य बनाने के सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए इन जिलों के जिलाधिकारियों को दिए गए बड़े निर्देश।

मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज गौचर के सभागार में आयोजित बैठक में सबसे पहले मेलाधिकारी गौचर एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण ने पिछले मेले के आय-व्यय का ब्यौरा रखा और सभी मदों का भुगतान करने के बाद 57 हजार की धनराशि की बचत की बात कही। हालांकि कुछ वक्ताओं ने उत्तराखंड में आई आपदाओं के कारण मेले को स्थगित करने की बात कही।मगर अधिकतर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने मेले को भव्य रूप देने के साथ मेले में चाक चौबंद व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव रखे।

यह भी पढ़ें 👉 बर्ड फ्लू के बाद अब उत्तराखंड में टोमेटो फ्लू को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।

इस मौके पर भुवन नौटियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, प्रकाश शैली, नगरपालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष गणेश शाह,विजयपसाद डिमरी, विनोद कनवासी, जयकृत सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह कनवासी, हरिकृष्ण भट्ट, बीरेंद्र सिंह नेगी, अनिल नेगी,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, गौरव कपूर, सहित समस्त सभासद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन थपलियाल व अर्जुन नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *