देहरादून/ उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के बाद जबरन सिंदूर भरने जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। जब आरोपी किशोरी को भगाने में नाकाम रहा तो उसने अवांछित हरकत कर डाली यह पूरा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र स्थित डाकपत्थर क्षेत्र का है। आरोपी आकिब ने पड़ोसी के घर घुसकर नाबालिग की मांग में जबरन सिंदूर भरा और उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ने के साथ ही बदसलूकी की। लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विकासनगर कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता की उम्र 15 वर्ष है और उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी विकासनगर क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।