दीपावली से पहले धामी सरकार का जनता को मंहगाई का तोहफा, बढ़ाई बिजली की दरें यूपीसीएल जारी की नई दरें।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ दीपावली से पहले उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगने वाला है। यूपीसीएल ने अक्टूबर महीने के लिए फ्यूल पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत दरें जारी कर दी हैं जिसके कारण 6 पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली महंगी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक।

इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 26 से 104 रुपये तक की वृद्धि होगी। राज्य में लागू नई व्यवस्था के मुताबिक बाजार से महंगी बिजली खरीदने की स्थिति में उपभोक्ताओं से अगले महीने के बिल में सरचार्ज वसूला जाता है। दीपावली के वक्त खपत बढ़ने से यह असर और ज्यादा महसूस होगा।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ में हुई शीतकाल की पहली बर्फबारी घाटी में शूरू हुई कड़ाके की ठंड, बद्रीनाथ धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे तमिल फिल्मस्टार रजनीकांत।

पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं पर बिजली दरों में लगातार सरचार्ज का भार पड़ रहा है और यह सिलसिला अक्टूबर में भी जारी रहेगा।

नई दरें– प्रति यूनिट बढ़ोतरी

बीपीएल उपभोक्ता – 0.06

सामान्य घरेलू उपभोक्ता – 0.17

कॉमर्शियल – 0.24

यह भी पढ़ें 👉 शर्मनाक हरकत>>>थराली में सीएसडी कैंटीन में तैनात सेना के हवलदार की नाबालिग से छेड़छाड़ पुलिस ने किया गिरफतार।

सरकारी संस्थान – 0.23

औद्योगिक उपभोक्ता – 0.23
कृषि कार्य – 0.12

ईवी चार्जिंग स्टेशन – 0.21

अस्थायी निर्माण – 0.26

मुख्य अभियंता जसवंत सिंह की ओर से FPPCA दरों के तहत सरचार्ज वसूली का आदेश जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *