उत्तराखंड में यहा लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ रविवार को राजधानी दून के रायपुर थानों इलाके में मिले युवती के शव को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवती की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने क्लेमेनटाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। मृतक युवती मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। यहां क्लेमेनटाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं उससे मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के प्रेम संबंध बन गए। युवती सिलीगुड़ी से आरोपित अधिकारी को ढूंढने देहरादून आई थी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दो शिक्षकों ने जमकर की नाबालिग छात्र की पिटाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, छात्र की पिटाई का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल।

पुलिस के मुताबिक युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले राजपुर में एक क्लब में शराब पिलाई और फिर रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया। रात लगभग ग्यारह बजे के बाद उपाध्याय ने अपनी कार में युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद चमोली जिले के भारतीय सेना में तैनात खिलाफ सिंह ने मां भारती की सेवा के लिए दी अपने प्राणों की आहूति।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले साल तक सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात था। इस बीच यहां बार डांसर श्रेया निवासी नेपाल के साथ उसकी जान पहचान हो गई। दोनों के बीच संबंध बने । लगातार मिलने जुलने लगे। इसके बाद जब गत जुलाई में उपाध्याय की पोस्टिंग देहरादून हुई तो वह श्रेया को भी यहीं ले आया। पहले होटल में रखा और फिर फ्लैट किराए पर दिलाया। इस फ्लैट पर उपाध्याय भी आता जाता था। इसका पता उपाध्याय की पत्नी को चल गया था। इसी कारण उपाध्याय ने उसे जान से मारने की योजना बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *