उत्तराखंड में यहां युवक युवती के साथ होम स्टे में रुके सब इंस्पेक्टर के बेटे का खून से लथपथ मिला शव साथी युवक युवती हुए फरार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ पर्यटन नगरी मसूरी में भट्टा गांव स्थित एक होम स्टे में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मूल रूप से रुड़की का रहने वाला मृतक यूपी पुलिस के उप निरीक्षक का पुत्र था। वह एक युवक व एक युवती के साथ होम स्टे में बीती रात से रुका हुआ था। उसकी हत्या के बाद युवक- युवती तड़के लगभग चार बजे वहां से फरार हो गये हैं। होम स्टे के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस ने कमरे को सील करके घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद चमोली जिले के भारतीय सेना में तैनात खिलाफ सिंह ने मां भारती की सेवा के लिए दी अपने प्राणों की आहूति।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मसूरी के भट्टा गांव स्थित ‘चाय रोटी सेवन नाइट होम स्टे’ की है। यहां बीती सुबह लगभग साढ़े सात बजे दो युवक और एक युवती पहुंचे थे। तीनों को कमरा नंबर 106 दिया गया। तीनों ने रेस्टोरेंट में रात्रि में खाना खाया और कमरे में सोने के लिए चले गए। इधर सुबह जब होम स्टे के कर्मचारी बाहर निकले तो उनकी कार गायब थी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दो शिक्षकों ने जमकर की नाबालिग छात्र की पिटाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, छात्र की पिटाई का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल।

 इस पर कर्मचारियों ने कमरे में देखा तो वहां खून फैला हुआ था और बेड के नीचे खून से सनी एक लाश को छिपाया गया था। मृतक की पहचान 24 वर्षीय कपिल चौधरी पुत्र सत्या कुमार चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और मेरठ में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां चालक की लापरवाही के चलते उफनाते नाले में फसी 108 एम्बुलेंस, पुलिस ने ऐसे बचाई 5 लोगों की जान।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और कपिल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इनमें कपिल के साथ आने वाले युवक और युवती तड़के लगभग चार बजे होम स्टे से बाहर जाते दिख रहे हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कपिल चौधरी के साथ आने वाले युवक और युवती की फोटो को विभिन्न चेक पोस्ट और थाने चौकियों को उपलब्ध करा दिया गया है। मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, फ़ौजी को दोस्ती करके विस्वास करना पड़ा भारी, दोस्त ने बैंक खाते से उड़ाए 8,5 लाख रुपए।

पुलिस ने होम स्टे के रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि कमरा कपिल के नाम से ही लिया गया था जबकि आगंतुक रजिस्टर में युवक और युवती के नाम का जिक्र नहीं था। जबकि नियमों के अनुसार साथ आने वाले लोगों के नाम पते के साथ-साथ उनकी आईडी भी ली जाती है। इस पर पुलिस ने होम स्टे संचालक को भी चेतावनी जारी की है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस मामले में सोची-समझी साजिश के तहत युवक-युवती द्वारा कपिल को यहां लाकर मार डालने के कोण से भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *