उत्तराखंड में यहां स्टोन क्रेशर की खुली पानी की टंकी में गिरा गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखण्ड के बेतालघाट स्थित एक स्टोन क्रशर में एक गुलदार पानी के टैंक में जा गिरा जिसे वन विभाग की टीम ने सीडी लगाकर सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉 अपने पिता और 9 साल भाई की निर्मम हत्या करने वाली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार।

नैनीताल जनपद में बेतालघाट विकास खंड के तल्लागांव के साई स्टोन क्रेशर में बुधवार को एक गुलदार पानी के टैंक में गिर गया। गुलदार घंटो तक पानी में फंसा रहा।

यह भी पढ़ें 👉 बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े बोलेरो वाहन से टकराकर नयार नदी में गिरा डंपर, मौत।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। विभाग ने अभियान चलाकर गुलदार को टैंक से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए टैंक में एक सीडी डाल दी। कुछ देर की मशक्कत के बाद गुलदार सीडी चढ़कर बाहर आ गया। इधर उधर देखने के बाद गुलदार सीधे अपने रास्ते चला गया।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम में उमड़ा रहा है आस्था का सैलाब 18 दिनों में 5,09,688 श्रद्वालुओं ने कर चुके हैं बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन जो एक नया कीर्तिमान है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह स्टोन क्रेशर कर्मी ने पानी के टैंक में तेंदुए को देखा। इसकी सूचना वन विभाग और राजस्व विभाग को दी गई। विभाग ने गुलदार को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *