बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े बोलेरो वाहन से टकराकर नयार नदी में गिरा डंपर, मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी:-

पौड़ी/ जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत रामनगर से आ रहा एक डंपर (UK 18CA 0988) बीरोंखाल से पड़िंडा के बीच खड़े बोलेरो वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थलीसैंण थाने में दुर्घटना की जानकारी मिली कि रामनगर से आरा डंपर बोलेरो वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां उत्तराखंड पुलिस ने कर दी मजिस्ट्रेट की कार सीज।

बताया कि पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच लोगों की मदद से वाहन में फंसे चालक को निकाल कर सड़क पर लाया गया। बताया कि मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के कार्मिकों द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया। तथा 108 के माध्यम से चालक के शव को पीएचसी बैजरो पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान जिला उधम सिंह नगर, पट्टी प्रतापपुर काशीपुर, निवासी धनौरी के 38 वर्षीय शराफत पुत्र अकबर के रूप में हुई है। बताया कि पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।राहत बचाव को लेकर पुलिस टीम में एसओ सुनील पंवार, कांस्टेबल राकेश गोसाई होमगार्ड प्रेम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *