ऋषिकेश/ मुनिकीरेत में भद्राकाली चौकी पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मजिस्ट्रेट की कार को सीज कर दिया। कार में मजिस्ट्रेट की जगह उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ मिला। जो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपने पिता के नाम और पद का रौब दिखता हुआ नजर आया।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि भद्राकाली पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग दिन-रात चल रही है। इस चेकिंग के दौरान शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखी उत्तर प्रदेश की एक कार चेकिंग से बचकर निकालने की कोशिश करने लगी। शक होने पर भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि कार में कोई मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं है।
बल्कि आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मजिस्ट्रेट का बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में मौजूद है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाया तो वह अपने पिता के नाम और पद का रौब झाड़ने लगा। पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लिया और कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।