दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी डीवीआर किया जब्त, सबूत इकट्ठा करके घर से निकली टीम।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंची। और पुलिस ने मौके से सीसीटीवी और डीवीआर जब्त कर लिए और उसे लेकर जांच टीम वहां से निकल चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा रोड़ पर, यात्रियों की मची चीख-पुकार।

पुलिस ने बताया कि सबूत घटनास्थल का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) था परन्तु इसे अभी तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया है। पुलिस हिरासत की मांग करने वाली याचिका के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास के एक जूनियर इंजीनियर ने यह स्वीकार किया कि उसकी उस स्थान तक पहुंच नहीं थी जहां डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे लगे थे।

जांच टीम पहुंची थी मुख्यमंत्री आवास

इससे पहले एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला सिविल लाइन्स थाने के एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें 👉 सहेली पर भरोसा करना छात्रा को पड़ गया महंगा, मदत के नाम पर नैनीताल बुलाकर होटल में की शर्मनाक करतूत, बेचने के लिए दिल्ली से बुलाए ग्राहक।

जांच एजेंसी मुख्यमंत्री आवास पर इसलिए पहुंची थी क्योंकि घटना का डीवीआर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया था।

मुख्यमंत्री केजरीवाल भी पहुंचे अपने आवास पर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी मुख्यालय की तरफ मार्च खत्म कर अपने आवास पर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पुलिस के सामने भिड़ी सास-बहू, जीजा-साले में हुई जमकर जूतमपैजार।

उधर पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था। इस वजह से आप नेताओं को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की तरफ नहीं बढ़ने दिया। सभी वहीं बैठ गए इसके बाद सभी वापस लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *