नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंची। और पुलिस ने मौके से सीसीटीवी और डीवीआर जब्त कर लिए और उसे लेकर जांच टीम वहां से निकल चुकी है।
पुलिस ने बताया कि सबूत घटनास्थल का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) था परन्तु इसे अभी तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया है। पुलिस हिरासत की मांग करने वाली याचिका के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास के एक जूनियर इंजीनियर ने यह स्वीकार किया कि उसकी उस स्थान तक पहुंच नहीं थी जहां डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे लगे थे।
जांच टीम पहुंची थी मुख्यमंत्री आवास
इससे पहले एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला सिविल लाइन्स थाने के एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी।
उधर पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था। इस वजह से आप नेताओं को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की तरफ नहीं बढ़ने दिया। सभी वहीं बैठ गए इसके बाद सभी वापस लौट आए।