उत्तराखंड में यहां पुलिस के सामने भिड़ी सास-बहू, जीजा-साले में हुई जमकर जूतमपैजार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ यहां कोतवाली परिसर में सास बहू और जीजा साली के बीच जमकर जूतमपैजार हुई प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी महिला का डेढ़ साल पहले विवाह हुआ था और पति-पत्नी में विवाद चल रहा था शादी बचाने की महिला हेल्पलाइन में पुलिस शादी टूटने से बचाने कोशिश कर रही थी इसी बीच सास-बहु में जुबानी जंग छिड़ गई। बात इतनी बढ़ी कि सास-बहू की तकरार के बीच आए जीजा-साले में जूतमपैजार हो गई। किसी तरह पुलिस ने दोनों को अलग किया और कोतवाली में बिठा दिया। बाद में उनका चालान किया गया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस भाजपा नेता से महिला ने ठग लिए 12 लाख रुपए।

 हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की खटीमा निवासी युवक से लगभग डेड़ वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद परिवार में विवाद होने लगे। बात इतनी बढ़ी कि विवाद पुलिस तक पहुंच गया। दंपति ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। चौकी और थाने से होता हुआ मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉 बाबा रामदेव कर रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, क्वालिटी टेस्ट फेल हुई सोनपापड़ी, रामदेव के असिस्टेंट मैनेजर सहित 3 को हुई जेल।

कोतवाली से बाहर निकलते ही शुरू ही कहासुनी पहली कांउसिलिंग के बाद शनिवार को दंपति को दूसरी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। महिला के साथ उसका भाई और युवक के साथ उसकी बुजुर्ग मां थी। हेल्पलाइन में काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्ष बाहर निकल रहे थे कि तभी सास-बहु में कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, यहां 46 वर्षीय महिला की आधे घंटे तक हुई गुलदार से भिड़ंत, आखिर में अपनी जान बचाकर भागा गुलदार।

युवक ने मां को समझाने की कोशिश की परन्तु तभी युवती ने अपने पति का मोबाइल छीनने की कोशिश की। युवक ने उसे रोका तो युवती का भाई बीच में आ गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *