पिथौरागढ़, यहां 46 वर्षीय महिला की आधे घंटे तक हुई गुलदार से भिड़ंत, आखिर में अपनी जान बचाकर भागा गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में एक महिला पर गुलदार द्वारा हमला करने पर महिला द्वारा गुलदार से भिड़ने की घटना सामने आयी है। दोनों की इस भिड़ंत में आखिर गुलदार को महिला की हिम्मत के आगे दुम दबाकर भागने को मजबूर होना पड़ा। घायल महिला को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अपने खेत में घास काट रही महिला पर झपटा गुलदार महिला की हिम्मत के आगे नहीं टिक सका जानकर बचाकर भागा प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरीनाग विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत सेलीपाख के डोल गांव में गुलदार का आतंक छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, 200 मीटर गहरी खाई में समाया वाहन एक ब्यक्ति की हुई मौत।

यहां आज गुलदार ने सुबह लगभग 11 बजे जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई गांव की 46 साल की कमला देवी नाम की एक महिला पर पीछे से हमला कर दिया। परन्तु महिला ने हिम्मत नहीं हारी और वह अपनी जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां आश्रम में आग लगने से तीन गायों की मौत।
लगभग आंधे घंटे तक चली इस भिड़ंत के दौरान कमला देवी के हल्ला मचाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार कमला देवी को छोड़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। गुलदार के हमले से घायल हुई कमला देवी
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भी भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां हुड़दंगियों ने जंगल में लगाई आग, सड़क किनारे खड़ी बाइक जलकर राख।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि महिला के हाथ, पैर, सिर के साथ ही पीठ पर गुलदार के नाखून और दांत के निशान लगे हैं। उसका उपचार किया जा रहा है। महिला खतरे से बाहर है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश सिंह ने वन विभाग से महिला को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने की उधर वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां यात्रा से लौट रहे यात्रियों की बस में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 8 लोगों की हुई मौत, बस में 60 लोग थे सवार।

इलाके में वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह खेतों में अकेले न जाएं और बच्चों को भी शाम के समय अकेला न छोड़े। उल्लेखनीय बेरीनाग नगर के जवाहर चौक बाईपास मार्ग पर एक दिन पहले शुक्रवार को दो गुलदार एक साथ सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए थे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *