रूद्रप्रयाग/ 18 मई 2024 को केदारनाथ यात्रा पर आए एक श्रद्धालु संजय निवासी महाराष्ट्र नदी में नहाते वक्त अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और बहते हुए नदी के दूसरे छोर पर पहुच गया और वहां से निकलने में असमर्थ था।
कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि सीतापुर पार्किंग के समीप एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर सब इंस्पेक्टर आशीष डिमरी के साथ एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से उक्त युवक के समीप लाइफ जैकेट व लाइफ बोया पहुचाया।
जिसके बाद पूरी सावधानी से युवक को रोप की सहायता से किनारे खींचकर सुरक्षित निकाला गया। युवक द्वारा उसे सकुशल निकालने के लिए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।