यहां यात्रा से लौट रहे यात्रियों की बस में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 8 लोगों की हुई मौत, बस में 60 लोग थे सवार।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 न्यूज़ 13 ब्यूरो/ तीर्थ यात्रा कर लौट रहे श्रद्वालुओं की बस में आग लग गई और आठ श्रद्वालुओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर हुआ है जिसे केएमपी रोड भी कहा जाता है नूह जिले के तावडू उप मंडल में देर रात हुआ जहां एक हफ्ते से अधिक की तीर्थ यात्रा कर लौट रहे श्रद्वालुओं की बस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ते वक्त भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी की बस में सवार 60 लोगों में से आठ लोगों की ज़िंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, बार में हुई जमकर मारपीट, बोतल से फोड़ डाला सेल्समैन का सर।

हुआ यूं कि बस में आग लगने का पता चलते ही बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई बस में लगभग पांच दर्जन लोग सवार थे कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर बस से बाहर कूद गए कुछ लोग जैसे तैसे बाहर निकल आए लेकिन आठ लोग इस भीषण आग में फंसकर रह गए जिनकी मौत हो गई इस भीषण हादसे में घायल दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट वनी नेहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फर्राटा भर रही बस में लगी यह
आग एक बाइक सवार ने देखी थी और उसने काफी दूर तक
बस का पीछा करने के बाद दौड़ रही बस को ओवरटेक करके
ड्राइवर को बस में लगी आग के बारे में बताया आग की बात
सुनकर जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी वैसे ही आगे की सीट पर बैठी एक महिला बाहर कूद गई। इसके बाद सवारियों में भगदड मच गई और वे खिड़की शीशे आदि तोड़कर बस से बाहर कूदने लगे परन्तु इस भगदड़ के दौरान आठ लोग बस के अंदर ही फंसे रह गए।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, तीन साल के मासूम को घर से उठा ले गया गुलदार।

जिनकी बस में ही जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए घायल हुए लोगों को अस्पताल में भिजवाया वही आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बस में लगी भयंकर आग पर काबू तो पाया लेकिन तब तक आग का गोला बनी बस आग में पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *