यमुना घाटी में हुई बारिश ने गर्मी से दी राहत, लेकिन ओलावृष्टि ने काश्तकारों की फसलों को कर दिया तबाह।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ यमुना घाटी में दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर मिली परन्तु बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि ने काश्तकारों की फसलों को तबाह करके रख दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी डीवीआर किया जब्त, सबूत इकट्ठा करके घर से निकली टीम।

ओलावृष्टि से नौगांव विकासखंड के बनाल पट्टी के कांडा, गडोली, ईड़क, पुजेली, मुंगरसंती पट्टी के किमी, मटेली, नैणी, कोटियाल गांव, पलेठा, खांसी, कफनोल, हिमरोल, दारसों, तीयां, बजलाडी के काश्तकारों की फसलें टमाटर, सेब, नाशपाती, खुमानी आडू, पुलम, चल्लू, अखरोट, राजमा, बिन, आलू की फसलों को भारी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा रोड़ पर, यात्रियों की मची चीख-पुकार।

काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *