मेरी राजनैतिक हत्या व छवि धूमिल की साजिश विधायक रानीखेत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ में रानीखेत के विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि, रिकार्ड विकास कार्यों से बौखलाहट में राजनैतिक विरोधी, ‘मेरे कार्यकाल में रानीखेत विधानसभा अंतर्गत रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों से विपक्षी बेहद बौखलाहट में हैं। विरोधियों की यह बौखलाहट षडयंत्र के रुप में सामने आ रही है। राजनैतिक विरोधी तरह—तरह से साजिश रचकर मेरी और मेरे परिवार की छवि को धूमिल करने के साथ ही मेरा चारित्रिक हनन व राजनैतिक हत्या करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यमुना घाटी में हुई बारिश ने गर्मी से दी राहत, लेकिन ओलावृष्टि ने काश्तकारों की फसलों को कर दिया तबाह।

यह बात आज यहां रानीखेत के भाजपा विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने पत्रकारों से मुखाबित होकर कही आज रविवार को अल्मोड़ा पहुंचकर रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में उनके द्वारा विधानसभा अंतर्गत 300 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं, 50 करोड़ से अधिक की पीएमजीएसवाई की सड़कें स्वीकृत की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी डीवीआर किया जब्त, सबूत इकट्ठा करके घर से निकली टीम।

इनमें से कई जगह काम भी चल रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ाई हैं। उन्होंने बताया उनकी पहल पर रामनगर—रानीखेत मार्ग को डबल लेन बनाने व रानीखेत को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। विधायक ने कहा कि गत दिनों सामने आए गौकशी प्रकरण का खुलासा उनकी पहल पर हुआ। इससे कई लोग बौखलाहट में हैं। उन्होंने बताया कि अब उन्हें साजिश के तहत भूमि संबंधी प्रकरण पर घेरने की कोशिश चल रही है। डा. नैनवाल ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2010 में उनके पिता चंद्र दत्त नैनवाल ने जिले की सीमा से सटे नैनीताल जनपद के च्यूनी गांव में गोपाल गिरी से साढ़े 13 नाली भूमि खरीदी गई।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा रोड़ पर, यात्रियों की मची चीख-पुकार।

उसके बाद वर्ष 2015 में उन्हीं से साढ़े 6 नाली भूमि क्रय की गई। जिसके बाद उनके भाई सतीश नैनवाल द्वारा इस कुल 20 नाली भूमि पर सेब का बगीचा लगाया गया। भूमि क्रय करने के बाद से क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति या शिकायत दर्ज नहीं की।उन्होंने बताया कि लंबे अंतराल बाद अब उनके राजनैतिक विरोधी इस जमीन को जबरन मुद्दा बनाकर उन्हें घेरने पर तुले हैं। विरोधियों ने एक महिला को ढाल बनाकर रास्ता बंद करने व जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा डाला, ताकि उनकी छवि धूमिल हो।

यह भी पढ़ें 👉 बाबा रामदेव कर रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, क्वालिटी टेस्ट फेल हुई सोनपापड़ी, रामदेव के असिस्टेंट मैनेजर सहित 3 को हुई जेल।

उन्होंने बताया कि यह शिकायत सीधे कमिश्नर से हुई। जिसकी जांच में स्पष्ट हुआ है कि न तो कहीं पर जमीन में कब्जा हुआ है और न ही रास्ता बंद किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें तरह—तरह से घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कभी लोनिवि की भूमि पर अतिक्रमण करने, तो कभी वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने जैसे झूठे आरोप लगाते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, यहां 46 वर्षीय महिला की आधे घंटे तक हुई गुलदार से भिड़ंत, आखिर में अपनी जान बचाकर भागा गुलदार।

उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने और परिवार को बदनाम करने की साजिशें लगातार चल रही हैं। विधायक डा. नैनवाल ने कहा कि बेवजह छवि धूमिल करने वाले तत्वों के खिलाफ वे मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, संजय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *