न्यूज़ 13 ब्यूरो/ रविवार देर शाम को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर एक कार में आग लग जाने से कार सवार चार लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार की आग को बुझाया परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसा मेरठ जिले से गुजरने वाले नगर की पटरी मार्ग (चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग) पर हुआ है जिसे दिल्ली एनसीआर के लोग हरिद्वार देहरादून को तरफ जाने के लिए शॉर्ट कट के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
पुलिस जांच में पता चला है कि कार का नम्बर DL 4C AP 4792 है जो दिल्ली के पहलाद पुर बांगर (संभवतः प्रहलाद पुर) निवासी सोहनपाल पुत्र ओम प्रकाश के नाम है। कार में सीएनजी गैस किट लगी थी। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। हादसे मे एक बच्चे की भी मौत हुई है।