हरिद्वार/उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चल रहे एक मेले के दौरान दो युवकों के विवाद में बीच बचाव कर रहे एक 20 वर्षीय युवक की तलवार से गला रेत कर हत्या किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर आरोपित युवक सरबजीत उर्फ गोलू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर शीतलाखेड़ा में गुरुद्वारा साहिब का एक दिवसीय मेला लगा हुआ था। इस बीच शनिवार देर रात सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा व मोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी हरबंशवाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर मोहित ने फोन कर मेला देखने आए अपने मामा के लड़के 20 वर्षीय रवींद्र उर्फ अमन निवासी चाणचक नसीरपुर खुर्द को अपने साथ झगड़ा होने की बात बताई और मौके पर बुला लिया। जब रवींद्र मौके पर पहुंचा तब सरबजीत मोहित पर तलवार से वार कर रहा था।
रविंद्र ने दोनों में बीच बचाव करना चाहा। इस पर सरबजीत ने रवींद्र के गले पर तलवार से वार कर दिया। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवींद्र यहां अपनी बहन के ससुराल आया था। उसे बिना अपने किसी पूर्व झगड़े के बीच-बचाव में अपनी जान गंवानी पड़ी।