महिला व युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाला भाजपा के पार्षद पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर होली के दिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और नाबालिग युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा था। मामले की जांच एसपी क्राइम निहारिका तोमर के नेतृत्व में की गई जिनकी प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर शिवकुमार गंगवार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली जिले का यह स्टोन क्रेशर एनजीटी के नियमों की खूलेआम उड़ा रहा है धज्जियां।

हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी थी जिससे पुलिस प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे।
इस पूरे प्रकरण को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त था और भाजपा की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। परन्तु अब भाजपा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने वार्ड नंबर 8 के पार्षद शिवकुमार गंगवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने नोटिस जारी कर यह कार्रवाई की जिससे साफ हो गया कि पार्टी ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं देना चाहती।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में हों रही है जबरदस्त राजनीतिक उथल-पुथल मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे ने खोले कैबिनेट विस्तार के रास्ते।

भाजपा द्वारा की गई इस कार्रवाई को समाज में सकारात्मक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। आम जनता और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि कानून का भय बना रहे और न्याय की उम्मीद कायम रहे। पुलिस प्रशासन से भी अपेक्षा है कि वह जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करके कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई पूरी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *