चमोली / थराली में पिंडर नदी के किनारे लगा स्टोन क्रेशर एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है परन्तु जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन आंखें बंद करके बैठा है।
थराली में अभ्युदय स्टोन क्रेशन सुनला के नजदीक अलकनंदा की सहायक पिंडर नदी को दूषित कर रहा है। स्टोन क्रेशर से निकलने वाला गंदा पानी पाइन लाईन से सीधे पिंडर नदी में छोड़ा जा रहा है।
ऐसे में एनजीटी की गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है साथ ही पर्यावरण को भी इसका नुकसान पहुंच रहा है परन्तु खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस स्टोन क्रेशर की खामियों को अनदेखी कर रहे हैं। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार प्रशासन कार्यवाही करने से क्यों गुरेज कर रहा है।