यहां गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार:-

हरिद्वार/ जिले से सनसनीखेज खबर है, हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बहादरपुर जट रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान विकास कुमार से जुड़े एक व्यक्ति राजन कुमार पुत्र गोपाल निवासी बहादरपुर जट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष जतिन चौधरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है, घटना के बाद पूरे इलाके मे मृतक की पहचान राजन के रूप में हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का नाम जतिन चौधरी है। बताया जा रहा है कि जतिन चौधरी ज्वालापुर से अपने गांव लौट रहा था, तभी रेलवे फाटक के पास गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से उसका आमना-सामना हो गया। दोनों के बीच पहले से ही तनाव था, जो इस मुलाकात में और बढ़ गया। देखते ही देखते कहासुनी गोलीबारी में बदल गई और दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया। एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने भी गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ALSO READ 👉 : पिथौरागढ़ >> 25 हजार की चालानी कार्यवाही।

घटना में घायल राजन को कनखल सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जतिन चौधरी को भूमानंद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जतिन चौधरी और विकास कुमार के बीच पहले से ही दुश्मनी चली आ रही थी। कुछ महीने पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें जतिन चौधरी ने विकास कुमार के घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था, जो इस झड़प में हिंसक रूप ले बैठा। तनाव बरकरार, पुलिस अलर्ट घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *