उतराखंड में यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हरिद्वार से पूजापाठ कर लौट रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 4 गम्भीर घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

जसपुर/ कार से हरिद्वार से पूजा-पाठ करके अपने घर कोटाबाग लौट रहे लोगों की कार भगवंतपुर तिराहे पर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट ने एएनएम के 824 पदों पर नियुक्ति का रास्ता किया साफ़।

जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने पर सभी घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, स्थानांतरण के खिलाफ़ धरने पर बैठे बेस अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स कल शाम 8:00 बजे पुनः अपने काम पर वापस लौटें स्थानांतरण हुए रद्द।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल के कोटाबाग निवासी भूवन चंद उम्र 58 वर्ष पुत्र उमेश चंद, नारायण उम्र 72 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त बिनवाल, कृष्णा उम्र 60 वर्ष भास्कर उम्र 52 वर्ष व अंबादत्त उम्र 52 वर्ष कार सं. यूके 04 एन-5009 से सवार होकर हरिद्वार पूजा-पाठ करने गये थे।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून के बाद अब, यहां कर दी महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या।

आज दोपहर सभी कार में सवार होकर हरिद्वार से कोटाबाग वापस आ रहे थे इसी बीच जसपुर स्थित भगवंतपुर तिराहे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई और कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉 इस जिले के 4 दरोगाओं के खिलाफ, कार्रवाई करने के डीजीपी ने दिए निर्देश।

इस बीच मौके से गुजर रहे जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने साथियों की मदद से गंभीर रूप से घायल भूवन चंद को अपनी कार से सरकारी अस्पताल भिजवाया तथा बाकी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्तपाल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने भूवन चंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बाकी चार लोगों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *