पीलीभीत/ धूमधाम के साथ चल रही शादी की तैयारियों के बीच मकान की कच्ची दीवार के गिरते ही सारी खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत के साथ ही आधा दर्जन लोगों के घायल होने के बाद औपचारिक तौर पर संपन्न की गई शादी के उपरांत दुल्हन को सवेरे के वक्त विदा किया गया।
बीसलपुर थाना क्षेत्र के भसूडा गांव में रहने वाले छेदालाल की बेटी काजल की शनिवार को आने वाली बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच पड़ोसी दिनेश कुमार शर्मा के घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दुल्हन के पिता समेत 8 लोग घायल हो गए।
मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच सभी घायलों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां बरेली के जनपद के भूता थाना क्षेत्र के रहने वाले दुल्हन के रिश्तेदार चंद्रवीर एवं पड़ोसी महावीर की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य लोगों का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।