बाइक सवार युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधम सिंह नगर:-

काशीपुर/ बुधवार 7.15 बजे सुबह कटरामालियान निवासी 32 वर्षीय रोहित प्रजापति पुत्र स्व. नन्हे चैती मंदिर बाइक से जा रहा था। तभी द्रोणा सागर के पास टीले वाले रास्ते पर उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गये और उन्होंने पुआल में आग लगाकर किसी तरह युवक को मधुमक्खियों से बचाया और 10 एंबुलेंस की मदद से उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉 : अब यहां के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।

मधुमक्खियों के हमले में युवक करीब 20 से 25 मिनट तक घिरा रहा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देख एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। उधर सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए और युवक को हल्द्वानी ले जाने के लिए तैयारी करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां छिनका के पास पुलिस ने एक अधजला शव क़िया बरामद।

एंबुलेंस में लेकर युवक को अस्पताल से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि रोहित ने दम तोड़ दिया। रोहित उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी का निजी वाहन चलाता था। विजेंद्र चौधरी ने बताया कि रोहित के पैर में मोच आ रखी थी और वह चार दिन से काम पर आ भी नहीं रहा था। आज हादसे की जानकारी मिली। मृतक अपने पीछे पत्नी व एक वर्षीय बच्ची को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक चार भाई-बहन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *