तहरीर में महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि नाबालिग के पिता की हरकत अपने मां को भी बताई परन्तु उसकी मां ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
जिसके बाद नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाली महिला ने उक्त प्रकरण कि जानकारी दी। आरोपी पिता की तलाश जारी शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।