यहां सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत 33 घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 मुरादाबाद/ शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे आई है है उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में डीसीएम से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। असम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बिजनौर के समीप डीसीएम चालक को झपकी आ गई। जिसके चलते डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। 33 से अधिक घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, आंधी, तुफान, बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी।

असम राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रमिकों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे हुआ। मेरठ से काम निपटाकर लगभग 50 श्रमिक अपने घर वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। सभी डीसीएम में सवार थे। असम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला के समीप पहुंचते ही डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें 👉 विधि विधान के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट।

इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसर भी अलर्ट हो गए। सभी को मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहां प्राचार्य सीएमएस पहले से ही अलर्ट थे। श्रमिको का इलाज शुरू कराया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पांडे भी मौके पहुंच गए। इस बीच तीन की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की आशंका है। घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *