उत्तरकाशी/ पुलिस ने ग्रामीण इलाके की 133 नाली में अवैध रूप से पैदा की गई अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने अफीम की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया है। जबकि अफीम की खेती करने वाले 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की है।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि धरासू के पास कुछ लोगों ने अवैध रूप से अफीम की खेती की है। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा 133 नाली में अफीम की अवैध पैदावार तैयार खड़ी है। एक्शन लेते हुए पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया और अफीम उगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।